उत्तराखंड – चार साल की बच्ची को दादी की गोद से उठा ले गया गुलदार
![](https://uttarakhandmorningpost.com/wp-content/uploads/2023/09/232222.jpg)
घटना के बाद गांव में मचा कोहराम , गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की मांग
![](https://uttarakhandmorningpost.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG_20230905_152054.jpg)
Phori Garhwal News: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पौड़ी जिले के विकासखंड खिर्सू अंतर्गत ढिकाल गांव से दुखद खबर सामने आ रही है यहां दिनदहाड़े गुलदार ने दादी की गोद से छीन कर चार वर्ष की बच्ची को निवाला बना लिया। घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है।
पौड़ी जिले के श्रीनगर और आसपास के इलाके के बाशिंदे इन दिनों गुलदार के साए में जीने को मजबूर हैं। विकासखंड खिर्सू के ढिकाल गांव में दिनदहाड़े गुलदार ने दादी की गोद से छीन कर चार वर्ष की बच्ची आइशा पुत्री गणेश नेगी को निवाला बना लिया। घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है।
बच्ची के माता-पिता और दादा घरेलू सामान की खरीदारी के लिए श्रीनगर गए हुए थे। घर में बच्ची दादी के साथ थी। दोनों आंगन में बैठे थे, तभी गुलदार ने बच्ची पर झपट्टा मारा और उसे निवाला बना लिया।
बता दें कि कुछ दिन पहले बुघाणी रोड पर गुलदार के तीन शावक दिखे थे। चौरास इलाके में भी गुलदार देखा गया। उधर, ग्रामीणों ने गुलदार को आदमखोर घोषित किए जाने की मांग की।
वहीं क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने घटना पर गहरा दुख जताया है उन्होंने वन विभाग को प्रभावित परिवार की हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं वहीं वन विभाग के रेंजर ललित नेगी ने बताया कि घटना के संबंध में जानकारी मिली है। विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन कर दिया है जल्द गुलदार को पकड़ लिया जाएगा। साथ ही फौरी तौर पर परिजनों को डेढ़ लाख का मुआवजा दिया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें