उत्तराखंड: प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री ,पढ़िए केजरीवाल की चार बड़ी घोषणाएं
देहरादून – जैसे जैसे उत्तराखंड राज्य में आगामी साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश की दोनों मुख्य पार्टियों के साथ ही आम आदमी पार्टी भी चुनावी मूड में दिखाई दे रही है।
इसी क्रम मे रविवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देहरादून पहुंचे और उन्होंने चार बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा कि
दिल्ली में जब मैं सीएम बना तो गर्मियों में 8 घंटे का पावर कट होता था। हमने घर-घर जाकर काम करवाया। आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली है। मैं बिजली के क्षेत्र में चार बातों की गारंटी देकर जा रहा हूं।
पहली- दिल्ली की तरह उत्तराखंड में हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। दूसरी- हमारे कार्यकर्ता घर-घर जा रहे हैं। तमाम ऐसे बिजली बिल देखने को मिले जो गलत भेजे जा रहे हैं। लोग चक्कर काट रहे हैं। लिहाजा पुराने बिल माफ किए जाएंगे। तीसरी- कोई पावर कट नहीं लगेगा। उत्तराखंड में 24 घंटे बिजली देंगे। चौथी- किसानों को खेती के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी।
उत्तराखंडवासियों को मेरा नमस्कार, उत्तराखंड आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है इस सम्बोधन के बाद केजरीवाल ने सत्ता पर काबिज लोगो को तंज कसते हुए कहा कि भगवान ने इस देवभूमि को सब कुछ दिया है। यहां मेहनती, अच्छे और ईमानदार लोग हैं, बावजूद उत्तराखंड के नेताओं और पार्टियों ने इसे बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में दो पार्टियां है। चक्की के दो पाटों की तरह इन दोनों पार्टियों के बीच में उत्तराखंड की जनता पिस रही है।दोनों पार्टियों ने आपस में सेटिंग्स कर रखी है। एक साल तुम, एक साल हम। इतना ही नहीं केजरीवाल ने कांग्रेस-भाजपा पर चुटकी लेते हुए कह दिया कि सत्ताधारी पार्टी के पास सीएम ही नहीं है तो विपक्ष एक महीने से अपना नेता ही नहीं चुन पा रही है।
केजरीवाल ने कहा कि जल्दी ही उत्तराखंड आऊंगा और आपके सामने उत्तराखंड के सीएम फेस की घोषणा करके जाऊंगा। जो काम 70 साल में सभी पार्टियां नहीं कर पाई, वह आज दिल्ली में हो रहा है। वैसा ही विकास यहां उत्तराखंड में भी होगा। रोजगार को लेकर हमारी पार्टी में पूरा प्लान बन रहा है। हम जल्दी ही अपनी योजना आप सबके सामने रखेंगे। हमने दिल्ली में सरकारी स्कूल ऐसे कर दिए कि बड़े-बड़े घर के लोग भी सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले कर रहे हैं। हमने पांच साल से दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों को फीस नहीं बढ़ाने दी। आप हमारी सरकार बनवाइये, हम स्कूलों से आपके पैसे वापस कराएंगे।
इस मौके पर आम आदमी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर और कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल का जोरदार स्वागत किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें