उत्तराखंड – जंगल में ग्रामीण को खींच ले गया बाघ , 25 राउंड फायर के बाद वन कर्मियों ने छुड़ाई जबड़े से लाश

घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत सुरई रेंज में झाड़ू की सीक बीनने गए अधेड़ को बाघ ने मार दिया। मृतक की पहचान महोफ ग्राम न्यूरिया पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी हरिनंद (52) पुत्र मूलचंद के रूप में हुई है। हरिनंद अपनी पत्नी नन्नी देवी और दो अन्य लोगों के साथ सुरई रेंज में कक्ष संख्या 47 बी बीट पंचम में झाड़ू की सीक बीनने गया था। उसी दौरान बाघ ने हमला कर दिया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

रेंजर आरएस मनराल के मुताबिक उन्हें सूचना मिली कि दोपहर करीब 12 बजे हरिनंद अपनी पत्नी व दो अन्य लोगों के साथ सुरई के जंगल में झाड़ू की सीक बीनने गए थे। इस दौरान बाघ ने झपट्टा मारकर हरिनंद को अपने जबड़े में फंसाकर जंगल में घसीट लिया। हरिनंद की पत्नी व अन्य मजदूरों ने इसकी सूचना बीट वाचर को दी। सूचना पर वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने 25 राउंड फायरिंग कर दो घंटे में बाघ के चंगुल से हरिनंद को छुड़ाया। सत्रहमील पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाघ के हमले की सूचना पर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों मे दहशत का माहौल है।
रेंज अधिकारी आर एस मनराल ने बताया की घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। जो उचित मुआवजा है वह परिजनों को दिया जाएगा। उन्होंने ग्राम वासियों से जंगल में अकेले नहीं जाने की अपील की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें