Uttarakhand: दो बच्चों के ऊपर गिरा चीड़ का पेड़ , हादसे में एक की मौत – एक घायल

पुलिस राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची
चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत जिले में आज दर्दनाक हादसा हो गया। यहां चीड़ के पेड़ के नीचे दबकर एक बच्चे की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटनाक्रम के मुताबिक बुधवार को सायं 5:30 बजे जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पासम तोक सुला, रोशाल मटिहानी रोड में चीड़ का पेड़ गिरने से एक बच्चा घायल व एक बच्चे की मृत्यु हुई है। इस संबंध में पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, तहसीलदार, उप जिलाधिकारी, को जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस टीम, एंबुलेंस, राजस्व टीम मौके के लिए तत्काल रवाना हुई। राजस्व, उप निरीक्षक द्वारा प्राथमिक सूचना के अनुसार मृतक बालक का नाम नितेश चंद्र पुत्र नारायण चंद्र उम्र 9 वर्ष है ,तथा घायल बच्चे का नाम मनोज चंद्र पुत्र हयात चंद्र उम्र 10 वर्ष है। जिनके पीठ व कमर में चोट है। घायल बालक का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट में उपचार चल रहा है।
उक्त के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा घायल बालक का बेहतर उपचार दिए जाने तथा इस मामले में घटना के कारणों की जांच के लिए डीएफओ के अधीन एक जांच गठित करने के निर्देश दिए है।

प्र०जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा के निर्देशानुसार अग्रिम कार्यवाही किए जाने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेश चौहान द्वारा मौके पर पहुंच कर घायल को देखा और उचित उपचार के निर्देश दिए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें