उत्तराखंड: यहां फर्जी पुलिस वाला बनकर स्पा सेंटर में कर रहा था वसूली ,गिरफ्तार

यहां फर्जी पुलिस वाला बनकर स्पा सेंटर में कर रहा था वसूली ,गिरफ्तार
देहरादून। पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार किया है जो फर्जी पुलिस वाला बनकर स्पा सेंटर में अवैध वसूली करने गया था आरोपी को बसंत विहार पुलिस ने 24 घंटे के भीतर श्यामपुर से दबोचा है। आरोपी ने स्पा सेंटर में महिला से बदसलूकी की थी। जिसके बाद वो फरार हो गया था। पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक न्यू पटेलनगर विशाल मेगा मार्ट निवासी एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें महिला ने बताया कि 20 अगस्त को हरीश नाम का एक व्यक्ति पुलिसवाला बनकर जीएमएस रोड पर स्थित उनके स्पा सेंटर ब्लू स्टार आया था। जहां उसने स्पा सेंटर में काम करने वाले लड़कियों और लड़कों के साथ गाली-गलौज की थी। इतना ही नहीं आरोपी ने सभी लोगों को धमकाया । जिसके बाद आरोपी ने पीड़िता को जबरदस्ती अपनी स्कूटी में बैठाया।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी करने के साथ ही उसके पास से 8500 रुपए छीनकर भी ले गया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया।
बसंत विहार थाना प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि आरोपी की गिफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया गठित टीम ने स्पा सेंटर और मुख्य सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक आरोपी की तस्वीर सामने आई इस तस्वीर के आधार पर पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपी का नाम हरीश गिरि होने का पता चला। पुलिस को पता चला कि आरोपी हरीश श्यामपुर के ठाकुरपुर में प्रॉविजन स्टोर वाली गली में किराए के मकान पर रहता है। जिसके बाद पुलिस ने मकान पर दबिश दी और आरोपी को दबोच लिया। जिसे पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेजने के साथ ही आरोपी के आपराधिक इतिहास के संबंध में जिले के अन्य थानों से जानकारी भी जुटाई जा रही है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें