उत्तराखंड: यहां दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत , एक की मौत दूसरा गंभीर

- घायल को किया हायर सेंटर रेफर , घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत सितारगंज से दुखद हादसे की खबर सामने आई है यहां सिडकुल मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त समाचार के मुताबिक सिसौना निवासी अशोक सिंह राणा(42) रोजाना की तरह मजदूरी के लिए सिडकुल जा रहे थे दूसरे बाइक सवार खटीमा निवासी मनीष वर्मा दोनों की बाइक आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए
वही एम्बुलेंस की मदद से दोनों को सीएससी सितारगंज पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने एक बाइक सवार अशोक सिंह राणा को मृत घोषित कर दिया और दूसरे मनीष वर्मा को उपचार के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया
डॉक्टर अभिलाषा पांडे ने बताया कि अशोक सिंह राणा के सिर में गंभीर चोट लगी है जिस कारण उनकी मौत हुई है। वही दूसरे बाइक सवार को गंभीर चोटें आई जिसका सीएससी सितारगंज में उपचार कर हायर सेंटर रेफर किया गया। मृतक अशोक राणा के चाचा ने कहा कि रोज की तरह अशोक आज भी अपने घर से सिडकुल में पल्लेदारी का काम करने जा रहा था रास्ते में उसकी बाइक का तेल खत्म हो गया और वह पंप की ओर जा रहा था वही सामने से आ रही एक बाइक से उसकी बाइक टकरा गई जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें