उत्तराखंड रोजगार समाचार: 146 पदों पर होगी सीधी भर्ती , देखें डिटेल

इच्छुक युवाओं को शैक्षिक योग्यता से संबंधित अपने मूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, स्थाई और जाति प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा।
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में 10 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 146 पदों पर भर्ती की जाएगी। मेले में 11 एसबीआई लाईफ के मैनेजर पद व 100 अभिकर्ताओं की नियुक्ति की जाएगी। वहीं भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा बीमा सखी के 35 पदों के लिए युवाओं को चयनित किया जाएगा।
इस संबंध में जिला सेवायोजन अधिकारी पिथौरागढ़ द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि आगामी 10 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय पिथौरागढ़ में सुबह 10 बजे से किया जाएगा। जिसमें प्रतिभाग करने के इच्छुक युवाओं को शैक्षिक योग्यता से संबंधित अपने मूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, स्थाई और जाति प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। साथ अभ्यर्थी अपने समस्त प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड आदि के एक-एक छायाप्रति भी अपने साथ अवश्य लाएं। शैक्षिक योग्यता की करें तो मैनेजर पद के लिए जहां स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी योग्य होंगे वहीं बीमा अभिकर्ता एवं बीमा सखी के पदों के लिए हाईस्कूल पास युवा रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकते हैं।

बता दें कि मैनेजर पद पर चयनित युवाओं को जहां 18000 रूपए प्रतिमाह वेतन के साथ ही अन्य भत्ते दिए जाएंगे वहीं अभिकर्ता को कमीशन के आधार पर मानदेय मिलेगा। जबकि बीमा सखी के लिए चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 7000 रूपए के वेतन के साथ ही कमीशन का लाभ दिया जाएगा। रोजगार मेले में सम्मिलित होने के इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए 05964225589 पर संपर्क कर सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें