उत्तराखंड रोजगार समाचार : UKPSC ने इन 645 पदों पर निकाली सीधी भर्ती , आज से आवेदन शुरू

Uttarakhand Job: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने कृषि/उद्यान/पशुपालन विभागों हेतु समेकित (समूह-ग) परीक्षा 2023 के अंतर्गत 645 पदों पर सीधी भर्ती निकली है।
अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है, आवेदन की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2023 है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 21 वर्ष से 43 वर्ष होनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट दी गई है।
कुल पद 645
सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-3 (कृषि विभाग) के 354 पद
# उद्यान पर्यवेक्षक वर्ग-3 (उद्यान विभाग) के 245 पद
# उद्यान निरीक्षक वर्ग-2 (उद्यान विभाग) 27 पद
# सहायक मशरूम विकास अधिकारी वर्ग-2 (उद्यान विभाग) 3 पद
# सहायक प्रशिक्षण अधिकारी वर्ग-2 (वनस्पति विज्ञान) (उद्यान विभाग) 3 पद
# सहायक प्रशिक्षण अधिकारी वर्ग-2 उद्यान विभाग 3 पद
# सहायक पौंध सुरक्षा अधिकारी वर्ग-2 (उद्यान विभाग) 2 पद
# चारा सहायक ग्रुप-2 (पशुपालन विभाग) 3 पद
# चारा सहायक ग्रुप-3 (पशुपालन विभाग) 5 पद
अधिक जानकारी के लिए आप आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर विजिट करें।
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि 07.10.2023
ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि. 27.10.2023
कृषि/उद्यान/पशुपालन विभागों हेतु समेकित (समूह-ग) परीक्षा 2023 के अंतर्गत भर्ती
आवश्यक जानकारी
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि 07.10.2023
ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि. 27.10.2023
कृषि/उद्यान/पशुपालन विभागों हेतु समेकित (समूह-ग) परीक्षा 2023 के अंतर्गत भर्ती 645 पद

UKPSC Job Update, Uttarakhand Job Update

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें