उत्तराखंड रोजगार समाचार: आंगनबाड़ी के 7000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी , यहां करें आवेदन
देहरादून। उत्तराखंड में 7000 से अधिक पदों पर आंगनबाड़ी भर्ती आवेदन प्रक्रिया जारी है। आवेदन 2 जनवरी से शुरू हो चुके हैं आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी निश्चित है।
महिला सश्कतीकरण एंव बाल विकास विभाग, उत्तराखंड के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यकर्त्री/सहायिकाओं के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए उत्तराखंड आंगनबाड़ी की ऑफिशियल वेबसाइट www.wecduk.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2025 है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों एंव सहायिका सरकारी नौकरी के पद पर केवल महिला अभ्यर्थी ही आवेदन के योग्य हैं। यह वैकेंसी 7038 पदों पर निकाली गई हैं। जिसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का उत्तराखंड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड/परिषद/संस्थान में न्यूनतम इंटरमीडिएट या उसके समकक्ष अन्य परीक्षा में उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदक उसी राजस्व ग्राम की निवासी होनी चाहिए, जिस ग्राम में आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित है।
अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान कुछ जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। जिनमें हाईस्कूल सर्टिफिकेट, इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट, उपजिलाधिकारी द्वारा जारी स्थायी निवास प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की प्रति, पत्र आरक्षित होने की सक्षम स्तर द्वारा जाति प्रमाण पत्र, स्नातक एंव परास्नातक सर्टिफिकेट (यदि लागू हो) , वरीयता श्रेणी संबंधित प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज की जानकारी मांगी जाने पर देनी होगी। किसी एक आंगनबाड़ी केंद्र पर एक ही परिवार की दो महिलाओं की नियुक्ति आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री एंव सहायिका के पद पर चयनित नहीं की जाएंगी।
आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री पद एंव आंगनबाड़ी सहायिका के लिए कार्यरत सहायिका, पूर्व में अनुभवी किंतु वर्तमान में सेवारत न हो, विधवा और तलाकशुदा महिला अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी। उत्तराखंड आंगनबाड़ी भर्ती में आवेदन हेतु अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग हेतु नियमानुसार आयु सीमा में छूट अनुमन्य है। अन्य विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें