उत्तराखंड रोजगार समाचार: वृहद रोजगार मेले इन दो जिलों में.. होगी सीधी भर्ती, देखें पूरी डिटेल

Uttarakhand Employment Fair : उत्तराखंड में धामी सरकार सरकार द्वारा लगातार युवाओं को रोजगार देने के लिए पहल की जा रही है इसी क्रम में अब कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपद बागेश्वर और पिथौरागढ़ में वृद्ध रोजगार मेलों का आयोजन होना है जिनकी तिथि निर्धारित की जा चुकी है। बागेश्वर में जहां देश की बड़ी कंपनी द्वारा युवाओं की सीधी भर्ती की जाएगी वहीं पिथौरागढ़ जिले में विकासखंड स्तर पर सुरक्षा जवान और सुरक्षा अधिकारियों की भर्ती होनी है। प्राप्त सूचना के आधार पर यहां रोजगार मेलो को लेकर डिटेल दी जा रही है।
बागेश्वर में लगेगा वृहद रोजगार मेला
बागेश्वर बागेश्वर में विशाल बेरोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी कार्यालय द्वारा 18 जनवरी को रोजगार मेला आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत ने बताया कि मेले में टैक्नोसीम टेनिंग सर्विसेज मारूति कंपनी के प्रतिनिधि साक्षात्कार लेंगे।
उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों का दो वर्षीय सीटीएस कोर्स कराया जाएगा तथा इस दौरान आवश्यक सुविधा प्रदान की जाएगी उन्होंने बेरोजगारों से मेले का लाभ लेने की अपील की है। बताया कि अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी दीप चंद्र के मोबाइल नंबर 7465964718 पर संपर्क कर सकते हैं।
पिथौरागढ़ में रोजगार मेला सुरक्षा जवान और सुरक्षा अधिकारी का भर्ती कार्यक्रम
पिथौरागढ़। सिक्योरिटी एण्ड इंटेलिजेंस सर्विसेज इण्डिया लि०, देहरादून द्वारा जनपद पिथौरागढ़ के समस्त विकास खण्ड स्तर पर सुरक्षा जवान और सुरक्षा अधिकारी की भर्ती शिविर कार्यकम आयोजित किये जायेंगें। जिसमें पुरूष अभ्यर्थी ही पात्र होगें। अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता सुरक्षा जवान हेतु 10वीं फेल / पास हों, आयु 21 से 36 वर्ष तथा सुरक्षा अधिकारी हेतु इण्टर/ स्नातक, आयु 21 से 36 वर्ष एवं लम्बाई 168 से 170 सेमी० तथा वजन 56 कि०ग्रा० होने के साथ ही शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिये। इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने साथ शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा उनकी छायाप्रति एवं एक पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है। चयनित अभ्यर्थियों को सुरक्षा जवान हेतु 15,000.00 से 18000.00 रूपये तथा सुरक्षा अधिकारी हेतु 18000.00 से 25000.00 रूपये मानदेय सहित पी०एफ, ग्रैचुइटी, इ०एस०आई० द्वारा मेडिकल सुविधा, रहना खाना आदि सुविधा दी जायेगी। प्रशिक्षण स्थल देहरादून पर अपनी उपस्थिति देने के उपरान्त इच्छुक चयनित अभ्यर्थियों से कम्पनी द्वारा प्रशिक्षण हेतु रू0 500.00 Prospectus Fee तथा रू0 13500.00 शुल्क लिया जायेगा। जिसमें उन्हें कैन्टीन, यूनिफॉर्म, बोर्डिंग एवं लॉजिग आदि सुविधा अनुमन्य होगी। इस संबंध में कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

Uttarakhand Employment Fair Bageshwar and Pithoragarh, Uttarakhand Employment Fair News


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें