उत्तराखंड रोजगार समाचार: प्रदेश के 9 जिलों में डाटा एंट्री ऑपरेटर की निकली भर्ती , देखें डिटेल
Dehradun News: उत्तराखण्ड लाईवस्टाक डेवलपमेन्ट बोर्ड (यू.एल.डी.बी) द्वारा राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजनान्तर्गत वित्तपोषित नेशनल डिजिटल लाइवस्टॉक मिशन (NDLM) हेतु उत्तराखण्ड के 09 जनपदों (उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ एवं नैनीताल) के राजकीय पशुचिकित्सालयों पर 253 डाटा इन्ट्री आपरेटरों हेतु आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है, जिसके लिए निम्नवत् शैक्षिक योग्यता / अर्हता वाले व्यक्ति अपना पंजीकरण प्रयाग पोर्टल पर
करना सुनिश्चित करें।
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इन्टरमीडिएट (प्रमाण पत्र)।
कम्प्यूटर पर हिन्दी एवं अंग्रेजी टाईपिंग में निपुण।
आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष होनी चाहिए।
Computer संचालन एवं MS Office में निपुण (साक्ष्य एवं प्रमाण पत्र) ।
पशुचिकित्सा अधिकारी के नियंत्रण / निर्देशन के अनुसार डाटा इन्ट्री एवं अभिलेखों का कार्य करना होगा।
डाटा इन्ट्री का कार्य किया जायेगा तथा अभिलेखों से सम्बन्धित कार्य किया जायेगा।
डाटा इन्ट्री आपरेटर को दिये जाने वाले मानदेय विवरण प्रतिमाह निम्नवत् है-
बेसिक दर (जिसमें कि कर्मचारी का ई०पी०एफ० एवं ई०एस०आई० का अंश सम्मिलिति है) रू० में
नियोक्ता का अंश पी०एफ० रू० में
नियोक्ता का अंश ई०एस०आई० रू० में
9141.00
1188.33
297.08
समस्त डाटा इन्ट्री आपरेटरों की नियुक्ति आउटसोर्स के माध्यम से मात्र 11 माह की अवधि के लिए ही रखे जायेगें अथवा परियोजना अवधि पूर्ण होने तक।
Uttarakhand Job Alert
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें