उत्तराखंड – भूकंप के झटके से यहां फिर डोली धरती , रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता
घरों से बाहर निकले लोग , किसी तरह के जान- माल के नुकसान की खबर नहीं
Uttarkashi News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह झटके जनपद मुख्यालय तथा मनेरी क्षेत्र में शाम 4:56 बजे महसूस हुए। भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 2.8 मापी गई। भूकंप से किसी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं है। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था।
वहीं आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.8 थी और भूकंप का केंद्र भटवाड़ी तहसील के अंतर्गत सिल्ला गांव के जंगलों में था। फिलहाल किसी भी प्रकार के नुकसान या जनहानि की कोई सूचना नहीं है। उत्तरकाशी जनपद भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील है और जोन-5 में आता है।
Uttarakhand Earthquake , Uttarkashi News
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें