उत्तराखंड: यहां नाबालिक के साथ दुष्कर्म, मुरादाबाद निवासी आरोपी फरार
नैनीताल जनपद की घटना, पुलिस ने किया मामला दर्ज
नैनीताल। उत्तराखंड में महिलाओं के साथ यौन हिंसा की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है, राज्य में दुष्कर्म के मामले फिर, बढ़ने लगे हैं। लगातार नाबालिग के साथ दुराचार के मामले सामने आ रहे हैं। अब नैनीताल जनपद अंतर्गत भीमताल क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की मां की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
भीमताल के थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि एक महिला ने तहरीर देकर बताया कि मुरादाबाद निवासी एक युवक कभी-कभी उसके घर आता था। बीते 12 अगस्त को वह घर में आया था। उस वक्त उसकी 12 साल की बेटी घर में अकेली थी। आरोपी ने इसका फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। नाबालिग ने अपनी मां को आपबीती सुनाई। इसके बाद पीड़ित की मां ने थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने में पीडिता का मेडिकल कराने के साथ ही मामला दर्ज कर लिया है आरोपी की गिरफ्तारी को पुलिस टीम मुरादाबाद भेजी गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें