उत्तराखंड: भारी बरसात से यहां बाढ़ के हालात , SDRF ने किया 200 लोगों को रेस्क्यू..सेना और NDRF भी पहुंची Video
चंपावत जिले के बनबसा और उधम सिंह नगर जिले के खटीमा- चकरपुर में भारी जलभराव
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए राहत और बचाव कार्य में तेजी के निर्देश
बनबसा/ खटीमा। भारी बारिश के चलते चंपावत जिले के बनबसा और उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। एसडीआरएफ की टीमें दोनों ही जिलों में राहत और बचाव अभियान में जुटी हुई हैं अब तक 200 से अधिक लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा चुका है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए हैं उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत कार्य युद्ध स्तर पर चलने के निर्देश दिए हैं इसी क्रम में आर्मी और एनडीआरफ की टीमें भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है।
निर्देशानुसार सेनानायक मणिकांत मिश्रा एक एसडीआरएफ की टीम बैकअप के तौर पर रुद्रपुर पहुंच गई है,जो खटीमा क्षेत्र के लिए रवाना है l उधम सिंह नगर एवं जनपद चंपावत में जल भराव वाले क्षेत्रों में एसडीआरएफ की कुल 04 टीम में काम कर रही हैं l वर्तमान में एसडीआरएफ की टीम के द्वारा बनबसा क्षेत्र से 45 महिला, पुरुष, बच्चों को सकुशल रेस्क्यू किया गया।
जनपद उधमसिंहनगर के खटीमा क्षेत्रान्तर्गत चकरपुर में SDRF टीम द्वारा जलभराव हुए क्षेत्र से रेस्क्यू कर लगभग 100 से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया दिया गया है। ऋषिकेश से बैकअप के तौर पर गयी टीम उधमसिंहनगर पहुँच चुकी है, जिनके द्वारा अरविन्दनगर में रेस्क्यू कार्य आरम्भ कर दिया गया है। चम्पावत के बनबसा में अभी तक 110 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। SDRF की 05 टीमों द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। दोनों जनपदों में अभी तक SDRF द्वारा 200 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है।
मौके पर आर्मी व NDRF भी पहुँच चुकी है। अब जिनके साथ SDRF द्वारा संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत और बचाव कार्य के दिए निर्देश
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत एवं उधमसिंहनगर के जिलाधिकारियों को भारी बारिश एवं बाढ़ जैसे हालातों के मद्देनजर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थितियों के दृष्टिगत तैयारियों को पूर्ण रखा जाए।
खटीमा के इन इलाकों में बाढ़ जैसे हालात
जलमग्न हुआ पूरा सीमांत खटीमा, कई दशकों का टूटा जल भराव का रिकॉर्ड, बाढ़ के बने हालात
खटीमा मुख्य चौक बना तालाब तो टनकपुर हाइवे बना नदी,
तहसील क्षेत्र के बरसाती नदी नाले अपने पूरे उफान पर,
पहाड़ व मैदान में लगातार बरस रहा पानी बना परेशानी का सबब,
प्रशासन ने एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के नंबर किए जारी,
खटीमा बाजार, इस्लामनगर, अमाऊं, लोहियाहेड रोड,मेलाघाट रोड, खेतलसंडा खाम,आवास विकास ,पूर्णागिरी कालोनी,चकरपुर हनुमानगढ़ी,कंजाबाग इलाका, आदर्श कलोनी बेस्ट व्यू इलाका सहित कई निचले इलाके हुए जलमग्न,
यूपी सीमा से लगे दाह ढांकी इलाको में भी जल भराव
प्रशासन अलर्ट मोड पर,खटीमा में बनी आपदा की स्थिति।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें