उत्तराखंड दु:खद: ततैया के हमले में ग्रामीण की मौत

- ततैयों के हमले में ग्रामीण की मौत, परिवार में मचा कोहराम
Pithoragarh News: उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से दुखद खबर सामने आई है यहां ततैयों के हमले में ग्रामीण की मौत हो गई।
गुरना क्षेत्र के कांटे शाहीखोला में ततैयों के हमले से घायल बुजुर्ग की ऋषिकेश एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ततैयों के काटने से जहर उनके पूरे शरीर में संक्रमण फैल गया था। स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग की मौत के लिए जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक कांटे शाहीखोला निवासी श्याम दत्त भट्ट (72)पुत्र टीका राम भट्ट को बीते 28 अक्तूबर को ततैयों ने हमला कर घायल दिया इग्यारदेवी में प्राथमिक इलाज के बाद परिजन गंभीर अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने स्थिति को देखते हुए घायल को भर्ती कर इलाज शुरू किया। चार दिन तक रोगी का अस्पताल में इलाज चला, लेकिन कोई सुधार न होने पर बीते मंगलवार को चिकित्सकों ने घायल को हल्द्वानी सुशीला तिवारी के लिए रेफर कर दिया। वहां भी चिकित्सकों ने इलाज से हाथ खड़े कर दिए।
अगले दिन परिजन घायल को ऋषिकेश स्थित एम्स लेकर पहुंचे। रात करीब एक बजकर 30 मिनट में उन्होंने दम तोड़ दिया। इधर घटना से मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें