उत्तराखंड दु:खद: सड़क हादसे में एक PRD जवान की मौत , दूसरे की हालत गंभीर
- मृतक जवान का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
Bageshwar News: उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद अंतर्गत बैजनाथ से दुखद हादसे की खबर सामने आई है यहां रात्रि ड्यूटी को थाने जा रहे दो पीआरडी जवानों को पिकअप ने टक्कर मार दी जिसमें एक जवान की मौत हो गई जबकि दूसरा जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। बैजनाथ थाना पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत एक पिकअप चालक ने रात्रि गश्त में जा रहे दो पीआरडी जवानों को टीट बाजार में टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां गम्भीर रूप से घायल जवानों को तत्काल बैजनाथ अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने एक पीआरडी जवान को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया । जहां घायल का जिला अस्पताल में इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब 10 बजे एक पिकअप चालक ने माल्दे सैलीहाट निवासी 56 वर्षीय राजेंद्र सिंह भयेड़ा पुत्र मित्र सिंह तथा गढ़सेर निवासी 48 वर्षीय भुवन ममगाई पुत्र दया कृष्ण ममगाई को टक्कर मार दी। दोनों ही रात्रि गश्त पर जा रहे थे। एक की ड्यूटी सीएचसी बैजनाथ तथा दूसरे की झील के किनारे सुरक्षा में लगी थी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद युवक राहुल बिष्ट समेत उनके दोस्तों ने सीएचसी बैजनाथ भर्ती किया। जहां राजेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल भुवन को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
सूचना के बाद थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। रविवार की सुबह पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव जिलामुख्यालय भेजा। घटना की सूचना के बाद लोगों का जमावड़ा सीएचसी बैजनाथ में होने लगा। गुस्साए लोगों ने चालक की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने एक चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सीसीटवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वही मृतक जवान को पुलिस अधिकारियों द्वारा राजकीय सम्मान दिया गया।
मृतक जवान को पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा, सीओ ऑपरेशन अंकित कंडारी ,कोतवाल कैलाश नेगी युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह सहित पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण आदि मौजूद थे। Bageshwar News
- बागेश्वर से भावना मेहता की रिपोर्ट —
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें