उत्तराखंड: सेब से लदा वाहन खाई में गिरा ,चालक की मौत
टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। इसी बीच ताजा मामले में चंबा-धरासू मोटर मार्ग पर कमांद के निकट कुनेर में एक पिकअप गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर चालक के शव को खाई से बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि पिकअप में सेब लदे थे और वाहन उत्तरकाशी से चंबा की ओर जा रहा था।
घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। सुबह राहीगीरों ने खाई में बंदरों को सेब खाते देखा तो तब घटना का पता चल पाया।
लोगों ने तहसीलदार को सूचना दी। सूचना मिलने पर तहसीलदार किसन सिंह महंत, राजस्व निरीक्षक विजेन्द्र रमोला, राजस्व उप-निरीक्षक जेपी जोशी मौके पर पहुंचे।
तहसीलदार ने बताया कि शव खाई से निकाल कर पंचनामे की कार्यवाही की गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए नई टिहरी जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं।
चालक की शिनाख्त रमेश बडोनी (36वर्ष) पुत्र राजेन्द्र प्रसाद बडोनी निवासी ग्राम भेटुड़ी, पोस्ट लामकोट, तहसील टिहरी के रूप में हुई। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें