उत्तराखंड- यहां आधी रात को भूकंप के झटके से फिर डोली धरती ,इतनी थी तीव्रता

Uttarakasi News: उत्तराखंड में फिर डोली धरती , राज्य में आधी रात को एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रात को करीब 1:50 में उत्तरकाशी में भूकंप से धरती हिली और धरती का कंपन महसूस करते ही लोग घरों से बाहर आ गए।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलाजी के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता 3.1 मेग्नीट्यूड रही और इसकी गहराई जमीन से 5 किलोमीटर नीचे थी। हालांकि राहत की खबर यह है कि भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण यहां पर जान-माल की कोई हानि नहीं हुई और भूकंप के झटके उसकी गहराई कम होने के चलते महसूस किए गए। बता दे कि उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। यहां पर एक महीने पहले ही भूकंप के झटके महसूस किए गए और उस दौरान भूकंप की तीव्रता अधिक थी जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल बन गया था और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें