Uttarakhand: धामी सरकार का भू-कानून के तहत एक्शन शुरू , यहां पहली कार्रवाई में करोड़ों की जमीन जब्त
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के सख्त भू कानून के तहत एक्शन शुरू हो गया है , राज्य में पहली कार्रवाई नैनीताल जिले में हुई है। यहां जिला प्रशासन ने करोड़ों की जमीन को जब्त कर सरकार में निहित कर लिया है।
उत्तराखंड सरकार ने उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक रघुनाथ प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी के नाम पर नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लाक अंतर्गत सिलटौना गांव में 27.5 नाली कृषि भूमि को जब्त कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस जमीन का उपयोग उसके स्वीकृत उद्देश्य के लिए नहीं किया जा रहा था।
कैंची धाम के एसडीएम विपिन चंद्र पंत ने कहा कि शुक्रवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की मौजूदगी में पटवारी (राजस्व अधिकारी) रवि पांडे ने उत्तर प्रदेश जमींदारी उन्मूलन और भूमि सुधार (संशोधन) अधिनियम, 1950 की धारा 167 के तहत जमीन पर कब्जा लेने की औपचारिकताएं पूरी कीं। यह जेडएएलआर (संशोधन) अधिनियम की धारा 154 (4) (3) (बी) का उल्लंघन था।
बताया गया कि लंबे समय से इस जमीन पर खेती-किसानी से जुड़ा काम नहीं हो रहा था।
अधिकारी ने कहा कि जेडएएलआर (संशोधन) अधिनियम की धारा 154 (4) (3) (बी) के तहत जमीन को खरीदे जाने के दो साल के भीतर उसके स्वीकृत उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया जाना आवश्यक है। पंत ने कहा, “हालांकि, लंबे समय से इस जमीन पर किसी भी तरह का खेती-किसानी से जुड़ा काम नहीं हो रहा था।”
उन्होंने बताया कि नैनीताल जिले के (कैंची धाम) कोश्ताकुटौली तहसील , बेतालघाट ब्लाक अंतर्गत स्थित 27.5 नाली (जो आधे हेक्टेयर से भी ज्यादा है) जमीन 17 साल पहले विधायक ने अपनी पत्नी के नाम पर सिल्टोना गांव में आनंद बल्लभ नामक स्थानीय निवासी से खरीदी थी।
एक नाली जमीन करीब 2500 वर्ग फीट के बराबर होती है। राजस्व विभाग द्वारा जमीन जब्त करने की कार्यवाही शुरू करने के बाद भानवी सिंह ने कमिश्नर कोर्ट और राजस्व बोर्ड में कार्रवाई की वैधता को चुनौती दी, लेकिन उनकी अपील खारिज कर दी गई। इसके बाद राज्य सरकार ने जमीन जब्त कर ली।
सीएम के बयान के बाद नैनीताल जिले में हुआ पहला एक्शन
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने गलत तरीके से जमीन खरीदने वालों पर ठोस कार्रवाई की बात कही थी। अब उत्तर प्रदेश के बाहुबली राजा भैया के परिवार से मुख्यमंत्री ने कार्रवाई की शुरुआत की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 27 सितंबर को देहरादून में एक प्रेस वार्ता की। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रदेश में ऐसे लोगों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की बात कही जिन्होंने नियमों को ताक पर रखकर जमीनें खरीदी हैं। उत्तराखंड के बाहर से आए लोग जिन्होंने नियम विरुद्ध जमीन खरीदी हैं या फिर जिन्होंने जिस उद्देश्य से जमीन खरीदी उसे पूरा नहीं किया ऐसे लोगों के खिलाफ मुख्यमंत्री ने ठोस कार्रवाई की बात कही थी।
मुख्यमंत्री के बयान के बाद अब सबसे पहले राज्य में नैनीताल जिला प्रशासन ने ठोस कार्रवाई की है। जमीनों के मामले में राज्य में पहली कार्रवाई उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता राजा भैया के परिवार पर हुई है। राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की 27.5 नाली जमीन सरकार में निहित कर दी गई है। नैनीताल जनपद के बेतालघाट के सिलटोना गांव में साल 2007 में भानवी सिंह ने 27.5 नाली जमीन कृषि के उद्देश्य से खरीदी थी। लेकिन 16 साल बाद भी इस जमीन में खेती नहीं की गई। ऐसे में प्रशासन में नियम विरुद्ध जमीन खरीदने के मामले में कार्रवाई की है।
इस कार्रवाई को लेकर उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के मुताबिक पुष्कर सिंह धामी सरकार ने पहले भी लोगों को चेतावनी दी थी ऐसे लोग संभल जाएं जो राज्य के बाहर से उत्तराखंड में जमीनों की खरीद फरोख्त कर रहे हैं और नियम विरुद्ध जमीन खरीद रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बाहुबली राजा भैया के परिवार पर कार्रवाई से आप समझ जाइए कि जल्द ही और भी बड़ी कार्रवाई होने जा रही हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें