Uttarakhand: धामी कैबिनेट का बड़ा फैसला ,UCC नियमावली को मिली मंजूरी

देहरादून। उत्तराखंड राज्य मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सोमवार को आयोजित कैबिनेट की इस अहम बैठक में उत्तराखंड समान नागरिकता संहिता (यूसीसी) को मंजूरी मिल गई है।
उत्तराखंड कैबिनेट ने यूसीसी नियमावली पर सोमवार की सुबह हुई बैठक में मुहर लगा दी है ,यानी कि अब जल्द ही राज्य में यूसीसी लागू होगा। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बनने जा रहा है।
सीएम धामी ने संकेत दे दिया है कि सरकार इस महीने यूसीसी को अधिसूचित करेगी। सूत्रों का कहना है कि यह 26 जनवरी को लागू हो सकता है क्योंकि उस दिन गणतंत्र दिवस है। हालांकि किस दिन ucc को प्रदेश में लागू किया जाएगा इसकी फिलहाल पुष्टि नही की गयी है कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और प्रेमचंद अग्रवाल ने नियमावली को मिली मंज़ूरी को राज्य सरकार की एक बड़ी उपलब्धि बताया है वहीँ मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि ucc को लागू करने का वादा भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में किया था जो कि जल्द पूरा होने जा रहा है
वहीं आज की इस बैठक में यूसीसी नियमावली सहित 11 महत्वपूर्ण प्रस्ताव आए। Dhami Cabinet Meeting Uttarakhand Cabinet Meeting Today
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें