Uttarakhand – धामी कैबिनेट बैठक आज ,इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

देहरादून। Uttarakhand Cabinet Meeting Today: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार सुबह राज्य मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें मंजूरी दी जा सकती है। माना जा रहा है कि बैठक का मुख्य एजेंडा कई विभागों की सेवा नियमावली को अंतिम रूप देना है।
सेवा नियमावली पर फोकस
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक निर्माण और ऊर्जा विभाग सहित कई विभागों की सेवा नियमावली का प्रस्ताव रखा जाएगा। लंबे समय से लंबित इन प्रस्तावों को कैबिनेट की स्वीकृति मिलने पर संबंधित विभागों के कर्मचारियों की पदोन्नति, नियुक्ति और सेवा से जुड़ी व्यवस्थाओं को स्पष्ट दिशा मिलेगी।
इन विभागों के प्रस्ताव भी आएंगे
बैठक में आवास एवं शहरी विकास, आयुष और शिक्षा विभाग से जुड़े कुछ नीतिगत प्रस्ताव भी लाए जाने की संभावना है। शहरी विकास विभाग नगर निकायों से संबंधित योजनाओं पर चर्चा कर सकता है, वहीं आयुष विभाग अपनी योजनाओं को लेकर प्रस्ताव रख सकता है। ऊर्जा विभाग की ओर से भी कुछ महत्वपूर्ण नीतिगत फैसलों पर कैबिनेट की मंजूरी ली जाएगी।
एससीईआरटी कैडर संबंधी प्रस्ताव
बैठक का एक महत्वपूर्ण एजेंडा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) से जुड़ा हुआ है। एससीईआरटी का कैडर संबंधी प्रस्ताव इस बैठक में रखा जा सकता है। अगर इसे मंजूरी मिलती है तो शिक्षा विभाग के भीतर प्रशिक्षण और शोध संस्थान की कार्यप्रणाली अधिक व्यवस्थित हो सकेगी।
महत्वपूर्ण फैसलों की उम्मीद
राजनीतिक हलकों में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में कुछ ऐसे फैसले लिए जाएंगे जो आने वाले महीनों में प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं और नीतिगत दिशा को स्पष्ट करेंगे। विशेष रूप से शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े प्रस्तावों पर राज्यभर के कर्मचारियों और जनता की निगाहें टिकी हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें