Uttarakhand: देवप्रयाग ट्रक हादसा, SDRF ने नदी से बरामद किए पति-पत्नी के शव..video

पिछले दो दिन से लगातार सर्च ऑपरेशन चल रही थी एसडीआरएफ की टीम
Tehri Garhwal News: टिहरी जिले के देवप्रयाग में विगत 21 अक्टूबर को बिसलेरी पानी की बोतलों से लदा हुआ ट्रक 500 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त होकर गंगा नदी में समा गया था। इस हादसे में ट्रक सवार पति-पत्नी दोनों लापता हो गए थे। एसडीआरएफ की टीम द्वारा पिछले दो दिन से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद आज दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
घटनाक्रम के मुताबिक देवप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत सैनिक होटल के पास एक ट्रक (UK08CB-3646) अनियंत्रित होकर खाई में से दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गया था। जिसमें ट्रक चालक अजय और उसकी पत्नी राजेश्वरी भी सवार थी। घटना की सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग अभियान चलाया गया था परंतु कल लापता लोगों का कुछ पता नही चल पाया।
आज मंगलवार को SDRF टीम द्वारा पुनः प्रातः से सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया। 02 दिन चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान SDRF टीम द्वारा सर्चिंग करते हुए नदी में बहे ट्रक के अगले हिस्से से शवों को ढूंढ लिया गया। SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए रोप की सहायता से ट्रक को पलटा गया जिसके उपरांत शवों को ट्रक से बाहर निकालकर किनारे पर लाया गया व अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
गौरतलब है कि उक्त ट्रक 20 अक्टूबर की रात बिहारीगढ़ से मिनरल वाटर की बोतल लेकर गोपेश्वर के लिए चला था चालक अजय 38 वर्ष नजीबाबाद के साथ उसकी पत्नी राजेश्वरी भी थी। राजेश्वरी अगस्त्य मुनि रुद्रप्रयाग में दुकान चलती है रविवार रात वह भी पति के साथ चली थी। इधर घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें