Uttarakhand: दिल्ली- पिथौरागढ़ विमान सेवा का भव्य शुभारंभ , ये दो हिल स्टेशन भी जुड़े
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया तीन हवाई सेवाओं का शुभारंभ
देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस से पहले प्रदेश को हेली कनेक्टिविटी की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास सभागार से दिल्ली-पिथौरागढ़ विमान सेवा, देहरादून-जोशियाड़ा (उत्तरकाशी) और देहरादून-गौचर (चमोली) हेलीसेवा के उद्घाटन कार्यक्रम में वर्चुअली प्रतिभाग किया। विमान सेवा और हेली सेवा के उद्घाटन से उत्तराखंड में हेली कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।
विमान सेवा के उद्घाटन के दौरान सीएम धामी ने कहा कि, ये तीनों ही हेली कनेक्टिविटी हमारे राज्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इन सेवा के शुरू होने से राज्य में पर्यटन के साथ ही प्रदेश की आर्थिकी को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा सीमांत क्षेत्र पिथौरागढ़ की जनता को भी देश की राजधानी तक पहुंचने के लिए एक नया और बेहतर विकल्प मिलेगा। इन सेवाओं से हेली कनेक्टिविटी के साथ आपातकालीन सेवाओं और आपदा प्रबंधन कार्यों में भी गति आएगी।
सीएम धामी ने बताया कि पिथौरागढ़ से दिल्ली तक विमान सेवा से 1 घंटे 25 मिनट का समय लगेगा। देहरादून से जोशियाड़ा (उत्तरकाशी) तक हेली सेवा से 40 मिनट और देहरादून से गौचर तक 50 मिनट का समय लगेगा। ये विमान और हेली सेवा उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे।
वहीं गुरुवार को अलायंस एयर लाइन का 42 सीटर विमान 11 बजकर 28 मिनट में 21 यात्रियों को लेकर नैनी सैनी एयरपोर्ट पहुंचा। यहां विमान का पानी की बौछार के साथ स्वागत किया गया। बाद में केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने यात्रियों का स्वागत किया। यात्रियों ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू होना सीमांत के लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि है। सेवा शुरू होने से देश-विदेश के लिए आवाजाही करना सुगम होगा। साथ ही यह विमान सेवा पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने में भी मददगार साबित होगी।
सहस्त्रधारा- गौचर हेलीकाप्टर सेवा
इस सेवा में लगभग 50 मिनट का समय लगेगा। सहस्त्रधारा से यह हेलीकाप्टर प्रातः 09ः30 बजे गौचर के लिए रवाना होगा तथा अपराहन् 10ः40 बजे गौचर से सहस्त्रधारा के लिए वापसी करेगा। पवन हंस की यह सेवा सप्ताह में सोमवार से शनिवार तक 06 दिन होगी। 20 नवम्बर 2024 तक इसका प्रति व्यक्ति एक तरफ किराया 03 हजार रूपये और उसके बाद 3600 रूपये प्रति व्यक्ति होगा।
सहस्त्रधारा-जोशियाड़ा हेली सेवा
इस सेवा में लगभग 40 मिनट का समय लगेगा। सहस्त्रधारा से यह हेलीकाप्टर मध्याहन 12ः00 बजे जोशियाड़ा के लिए रवाना होगा तथा अपराहन् 01ः00 बजे जोशियाड़ा से सहस्त्रधारा के लिए वापसी करेगा। पवन हंस की यह सेवा सप्ताह में सोमवार से शनिवार तक 06 दिन होगी। 20 नवम्बर 2024 तक इसका प्रति व्यक्ति एक तरफ किराया 03 हजार रूपये और उसके बाद 3300 रूपये प्रति व्यक्ति होगा। इन हवाई सेवाओं की वेबसाईट https://booking.pawanhans.co.in/ है।
दिल्ली-नैनीसैनी (पिथौरागढ) विमान सेवा
यह सेवा ‘एलान्स एयर’ वायुयान के माध्यम से प्रदान की जाएगी।यह सेवा सप्ताह में 03 दिन (मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार) कोे संचालित होगी। दिल्ली से पिथौरागढ़ की इस वायुयान यात्रा में लगभग 1 घण्टा 25 मिनट का समय लगेगा। यह वायुयान दिल्ली से प्रातः 09ः20 बजे पिथौरागढ़ के लिए रवाना होगा तथा 11ः15 बजे पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए वापसी करेगा। इसका किराया 14 नवम्बर 2024 तक 2499 रूपये प्रति व्यक्ति तय किया गया है, जबकि 16 नवम्बर से दिल्ली से पिथौरागढ़ का किराया 6999 और पिथौरागढ़ से दिल्ली का किराया 7447 प्रति व्यक्ति तय किया गया है। इस हवाई सेवा की बुकिंग वेबसाईट https://allianceair.in/ पर होगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें