उत्तराखंड: यहां नहर में नहाने के दौरान युवक की डूबने से मौत

घटना से मृतक युवक के स्वजनों में मचा कोहराम , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड में मानसून की बारिश के साथ ही नदी नाले उफान पर हैं शासन प्रशासन द्वारा लोगों को नदी नालों से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है उसके बावजूद भी हादसों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में यहां उधम सिंह नगर अंतर्गत गूलरभोज क्षेत्र की ककराला नहर में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक का शव नहर से बाहर निकाला घटना से मृतक के स्वजनों में कोहराम मच गया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक रुद्रपुर के बंगाली कॉलोनी निवासी राजू मंडल (20) पुत्र गौतम मंडल दोस्तों के साथ गुलरभोज घूमने गया था। यहां सैप्टा फार्म के पास ककराला नहर में नहाने के लिए उतरा कि अचानक गहरे पानी में डूब गया। राजू के दोस्तों ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। सर्च एंड रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक के शव को नहर से बाहर निकाला।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें