उत्तराखंड: यहां हाथी के हमले में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, क्षेत्र में दहशत
लैंसडौन वन प्रभाग अंतर्गत लालढांग रेंज में पिछले 10 दिन के भीतर 3 लोगों को मौत के घाट उतार चुका है हाथी
पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में वन्यजीव आए दिन ग्रामीणों को मौत के घाट उतार रहे हैं। इसी बीच पौड़ी गढ़वाल जनपद के कोटद्वार लैंसडौन वन प्रभाग से दुखद खबर सामने आ रही है यहां जंगल में मवेशियों के लिए चारा लेने गए बुजुर्गों को हाथी ने कुचल कर मार डाला। घटना से जहां क्षेत्र में दहशत व्याप्त है वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
लैंसडौन वन प्रभाग की लालढांग रेंज के जंगल में मवेशियों के लिए चारा लेने गए एक बुजुर्ग पर हाथी ने हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन, जब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी।
घटना करीब साढ़े दस बजे की है। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में वार्ड नंबर 36 के अंतर्गत जयदेवपुर निवासी शिवदत्त (74) अन्य दिनों की भांति गांव से लगे लालढांग रेंज के जंगल में चारा-पत्ती लेने गए हुए थे। इसी दौरान जंगल में हाथी ने उन पर हमला कर दिया। शिवदत्त के साथ मौजूद अन्य व्यक्ति मौके से जान बचाकर भागे व घटना की सूचना चिलरखाल वन चौकी पर दी। चौकी में मौजूद कर्मियों ने घटना की सूचना लालढांग चौकी में दी, जिसके बाद वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप उनियाल के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। जब तक टीम मौके पर पहुंची, हाथी मौके से जंगल की ओर लौट चुका था।
इधर, सूचना मिलने के बाद पार्षद जगदीश मेहरा भी अन्य वार्डवासियों के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में शव को शिवदत्त के आवास में लाया गया, जहां पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बीती 22 मई की शाम लालढांग रेंज में ही हाथी ने एक महिला समेत दो को मौत के घाट उतार दिया था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें