Uttarakhand Crime: शिक्षक ने युवती से किया दुष्कर्म , सदमे में पीड़िता ने उठाया खौफनाक कदम

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की
देहरादून। चकराता ब्लॉक के एक राजकीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक पर गांव की एक युवती से दुष्कर्म का आरोप लगा है। पीड़िता के भाई द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक पियाराम जोशी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के भाई के अनुसार ,बीते नौ अप्रैल को शिक्षक ने उन्हें फोन कर अपने सेब के बगीचे में पेड़ों की निराई और मेड़ बनाने के लिए बुलाया। उसने दस अप्रैल को सुबह आठ बजे अपनी बहन को बगीचे में भेज दिया। काम करते हुए शिक्षक ने दोपहर के समय उसकी बहन को थकान होने की बात कह छांव में बैठने को कहा और कुछ देर बाद छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसी दौरान आरोपी ने जोर जबरदस्ती करते हुए उसके साथ दुराचार किया और किसी को बताने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। थोड़ी देर बाद जब आरोपी सो गया तो पीड़िता ने भागकर घर पहुंचने के बाद फोन पर मां को आपबीती सुनाई।
परिजनों का कहना है कि पीड़िता की सगाई तय हो चुकी थी, और इस घटना से वह गहरे सदमे में आ गई। कथित तौर पर उसने आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन समय रहते उसे देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद 12 अप्रैल को छुट्टी दे दी गई। परिवार का आरोप है कि अब उन्हें समझौते का दबाव झेलना पड़ रहा है। साथ ही बताया गया कि पीड़िता का परिवार अक्सर आरोपी शिक्षक के खेतों में दिहाड़ी मजदूरी करता था।
थानाध्यक्ष चकराता, चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है, और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें