उत्तराखंड: हाथी के हमले में दो लोगों की दर्दनाक मौत , क्षेत्र में दहशत
हरिद्वार। उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है, यहां लैंसडौन वन प्रभाग के लालढांग रेंज में हाथी ने हमला कर एक महिला एवं पुरुष को मौत के घाट उतार दिया। घटना से मृतकों के परिजनों में जहां कोहराम मच गया वही समूचे क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग एवं पुलिस की टीम ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम लैंसडौन वन प्रभाग के लालढांग रेंज में नया गांव निवासी 60 वर्षीय धूम सिंह पुत्र राम चरण सिंह तथा 40 वर्षीय अफसरी देवी पत्नी मोलू निवासी लालढांग पर हाथी ने हमला बोल दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम द्वारा घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है मृतक महिला मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी वहीं वृद्ध शौंच कर्म के लिए जंगल गए हुए थे इसी दौरान हाथी ने उन पर हमला बोल दिया।
वन क्षेत्राधिकारी बिंदरबान ने बताया कि जंगल के सीमावर्ती क्षेत्रों में वन विभाग की गश्त बढ़ा दी गई है उन्होंने ग्रामीणों से जंगल में ना आने की अपील करते हुए कहा कि जंगल में कई तरह के वन्यजीव मौजूद हैं जो कभी भी हिंसक हो जाते है। बताया जा रहा है जिस हाथी ने घटना को अंजाम दिया वह मादा हाथी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें