उत्तराखंड: राज्य में ब्लैक फंगस महामारी घोषित, पढ़िए अब तक के ताजा आंकड़े
एम्स में ब्लैक फंगस के अब तक आए कुल 64 मामले, जिनमें 5 की मौत व एक डिस्चार्ज
वर्तमान में एम्स के स्पेशल वार्ड में कुल 58 मरीज भर्ती
ऋषिकेश। आज (शनिवार) शाम 7 बजे तक एम्स ऋषिकेश में म्यूकोर माइकोसिस के कुल 64 मरीज आ चुके हैं। जिनमें से उपचार के दौरान अब तक 5 लोगों की मृत्यु हुई है और एक मरीज को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब एम्स में म्यूकोर माइकोसिस के 58 रोगी भर्ती हैं। जिनका उपचार चल रहा है।
एम्स ऋषिकेश में कल शाम के बाद से अब तक ब्लैक फंगस के तीन और मरीज भर्ती किए गए हैं। आज अभी तक ब्लैक फंगस के किसी भी मरीज ने दम नहीं तोड़ा। अभी तक प्रदेश ब्लैक फंगस के कुल 64 मरीज एम्स में भर्ती हो चुके हैं। जिनमें से पांच लोगों की मौत भी हुई है। कल देर शाम एक मरीज ने दम तोड़ा था इसके बाद किसी मरीज ने दम नहीं तोड़ा। एम्स से 1 मरीज को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा जा चुका है। अब एम्स में ब्लैक फंगस के 58 मरीज भर्ती हैं।
उत्तराखंड सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी किया घोषित
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है। शासन में सचिव डा. पंकज कुमार पांडेय के हस्ताक्षरों से युक्त अधिसूचना में कहा गया है कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले सामने आ रहे हैं। यह बीमारी कोरोना का साइड इफेक्ट मानी ही जा रही है। इस लिए कोविड के साथ अब ब्लैक फंगस को भी राज्यपाल महामारी अधिनियम के तहत राज्य में महामारी घोषित कर दिया है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें