उत्तराखंड- यहां नहर में डूबा 19 वर्षीय युवक , स्वजनों में कोहराम

- एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शव को नहर से बाहर निकाला
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से दुखद हादसे की खबर सामने आई है यहां देहरादून जिले से विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में 19 साल के युवक की डाकपत्थर शक्ति नहर में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई घटना से मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
आज बुधवार को चौकी डाकपत्थर द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना से अवगत कराया गया है कि डाकपत्थर शक्ति नहर में एक 19 वर्षीय किशोर डूब गया है। जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौक पर पहुंची युवक की तलाश में एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
एसडीआरएफ टीम के सदस्य डीप डाइवर लक्ष्मण सिंह को नगर की गहराई में भेजा गया, डीप डाइवर लक्ष्मण सिंह ने 25 से 30 फीट गहराई में जाकर युवक का शव खोजा।
मृतक का नाम वेदांक जोशी पुत्र राजेंद्र जोशी है, जो चकराता का रहने वाला था , एसडीआरएफ की टीम ने शव स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें