Uttarakhand Corona Update- फिर डराने लगे कोरोना के आंकड़े , पढ़िए ताजा हेल्थ बुलेटिन
- Uttarakhand Corona Health Bulletin–
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है ,
राज्य में अब तक ओमीक्रोन के 8 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
वहीं राज्य के 11 जनपदों में आज कोरोना वायरस के 189 नये मामले सामने आए है।
राज्य में आज कोरोना के कुल 189 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 345653पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 104 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 331398 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
सोमवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 189 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।
जिनमें देहरादून जिले से 71 ,हरिद्वार से 12 , नैनीताल जिले से 18, उधमसिंह नगर से 22 , पौडी से 44, टिहरी से 04, चंपावत से 01 , पिथौरागढ़ से 06 , अल्मोड़ा 01, बागेश्वर से 0, चमोली से 01 , रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 01 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 345653 मरीजों में से 331398 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 6313 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7419 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 523 है। इधर रिकवरी रेट 95.88 प्रतिशत पहुंच गया है।
- इसे भी पढ़ें—
- देश में आज आए 33750 नए मामले , 123 लोगों की गई जान
नई दिल्ली। देश में कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं इसे देखकर ऐसा लग रहा है तीसरी लहर शुरू हो गई है ।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 33,750 नए मामले सामने आए हैं, 123 लोगों की जान गई है जबकि 10,846 लोग इस बीमारी से ठीक हुए है। जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में मामलों की संख्या बढ़कर 349,22,882 पर पहुंच चुकी है। इस संक्रमण से अब तक 481,893 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि देश भर में 342,95,407 मरीज ठीक हो चुके हैं।
- ओमीक्रोन का आंकड़ा-1700
देश में अब तक कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का आंकड़ा 1700 पहुंच चुका है। जिनमें से 639 ठीक हो चुके हैं।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें