उत्तराखंड: राज्य में 7 सितंबर तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, पढ़िए नई s.o.p.
देहरादून -उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर एक हफ्ते और बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू अब 31 अगस्त से 7 सितंबर तक जारी रहेगा रात्रि कर्फ्यू। सभी नियम पूर्व की भांति जारी रहेंगे नियमों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
हालांकि सरकार ने अभी तक तमाम इलाकों में सभी चीजें खुलने की छूट दे दी है ऐसे में केवल रात के समय रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला ही अभी तक जारी किया गया है ,प्रदेश में भले ही कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई हो, लेकिन राज्य सरकार अभी अत्यधिक ढील देने के मूड में नहीं है। कहीं ना कहीं कोरोना डेल्टा प्लस के केस भी सामने आ रहे हैं।
आपको बता दें कि राज्य सरकार ने उत्तराखंड में 1 सप्ताह कर्फ्यू को बढ़ा दिया है। रात को कोरोना कर्फ़्यू अब 31 अगस्त से शुरू होकर 7 सितंबर तक जारी रहेगा। राज्य सरकार ने अभी तक तमाम क्षेत्रों में सभी चीजें खुलने की छूट दे दी है।
दरअसल एक बड़ी परेशानी अब यह भी है कि प्रदेश में जिस तरह से डेल्टा प्लस वेरिएंट लगातार पैर पसार रहा है उससे आने वाले दिनों में फिर से प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू जैसे हालात सामने आ सकते हैं।
माना जा रहा है कि सितंबर अंत तक कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है सरकार सभी से आग्रह कर रही है कि सावधानी बरतें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें