Uttarakhand Corona Bulletin: राज्य में आज 12 लोगों की मौत- पढ़िए ताजा आंकड़े
:उत्तराखंड में आज मिले 2630 नए कोरोना संक्रमित!
: 124033 पहुंचा आंकड़ा
:-मृत्यु–12
:–रिकवरी रेट -82.53%
देहरादून:- देश के साथ ही राज्य में भी कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में कोरोना मामलों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 2630 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 124033 पहुंच गया है।
इधर आज 708 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 102367 मरीज ठीक हो चुके हैं।
रविवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 2630 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 1281 ,हरिद्वार से 572 , नैनीताल जिले से 186, उधमसिंह नगर से 161 ,पौडी से 133, टिहरी से 129, चंपावत से 15, पिथौरागढ़ से 14, अल्मोड़ा 20, बागेश्वर से 15, चमोली से 61 , रुद्रप्रयाग से 18 ,उत्तरकाशी से 25 सैंपल पॉजिटिव मिला हैं।

जबकि राज्य में आज 12 मरीजों की मौत हुई।
जबकि 708 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 124033 मरीजों में से 102367 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ,2505 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,1868 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 17293 है।

इसे भी पढ़िए—
पंतनगर विश्वविद्यालय के 29 छात्र संक्रमित
उधम सिंह नगर। यहां पंतनगर विश्विद्यालय के 29 छात्र संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद से विवि प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। बता दें कि सभी संक्रमित मरीज एक ही छात्रावास के हैं। जिसके बाद उसे खाली करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
दरअसल शुक्रवार-शनिवार को जीबी पंत विवि के छात्रावास में पहले पांच छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अफरा तफरी के माहौल में 30 तारीख तक सभी कक्षाएं रोक दी गईं। छात्रावास को खाली कराने के निर्देश भी कुलपति के द्वारा भेज दिए गए। जिसके बाद करीब 300 छात्रों के सैंपल भी लिए गए। रिपोर्ट आई तो प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए। छात्रावास के 29 छात्रों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
यह सभी छात्र विश्वश्वरैय्या भवन छात्रावास के बताए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सभी को आइसोलेट कराने की तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उनके साथ ही संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्रा, एसपी सिटी अमित कुमार ने भी पहुंचकर जायजा लिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



दतिया धाम: मां बगलामुखी महायज्ञ में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब