Uttarakhand: CM पुष्कर धामी ने जोशीमठ आपदा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया अपना एक माह का वेतन

देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ आपदा के दृष्टिगत अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है । आपदा से जूझ रही जोशीमठ की जनता के लिए सीएम धामी ने अपनी सारी मशीनरी जोशीमठ आपदा क्षेत्र में लगा रखी है तथा सरकार राहत पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी हुई है।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जोशीमठ प्रभावित लोगों के साथ है और उन्हें राहत पहुंचाने के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है। उन्हें कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष की धनराशि का उपयोग जोशीमठ के आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें