उत्तराखंड – सीएम धामी ने दी चंपावत और बागेश्वर जनपद के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं

चंपावत। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने शुभकामना संदेश में
माँ पूर्णागिरी की भूमि चम्पावत जनपद के स्थापना दिवस पर जनपदवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है,कि
15 सितम्बर 1997 को चम्पावत जनपद की स्थापना की गई थी। चम्पावत को आदर्श जिला बनाने के लिए हमारी सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से काम शुरू किया है। कनेक्टिविटी, पर्यटन, कृषि, बागवानी पर विशेष फोकस किया जा रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि चम्पावत न केवल उत्तराखण्ड बल्कि पूरे हिमालयी क्षेत्र के लिए विकास का माॅडल बनेगा।
मुख्यमंत्री ने दी बागेश्वर जनपद स्थापना दिवस की शुभकामनाएं
बागेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा बागनाथ जी की पवित्र भूमि बागेश्वर जनपद के स्थापना दिवस पर सभी जनपदवासियो को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 सितम्बर 1997 को बागेश्वर जनपद की स्थापना की गई थी। राज्य सरकार विकास का लाभ अंतिम पंक्ति में खङे व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए तत्पर है। कनेक्टीवीटी के क्षेत्र में काफी काम किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा टनकपुर-बागेश्वर रेल लाईन के सर्वे पर सहमति दी गई है। वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को प्रत्येक क्षेत्र में आदर्श राज्य बनाने के लिए हमारी सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से काम शुरू किया है। इसमें कनेक्टीवीटी, पर्यटन, कृषि, बागवानी पर विशेष फोकस किया जा रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि उत्तराखण्ड की विकास यात्रा मे बागेश्वर जनपद की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें