उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2023: बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि हुई तय ,देखें शुभ मुहूर्त
- भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को प्रात: 7 बजकर 10 मिनट बजे खुलेंगे। वहीं, गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा का दिन 12 अप्रैल निश्चित हुआ।
देहरादून। भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को प्रात: 7 बजकर 10 मिनट बजे खुलेंगे। वहीं, गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा का दिन 12 अप्रैल निश्चित हुआ। उत्तराखंड में टिहरी जनपद के नरेंद्र नगर में स्थित राजदरबार में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित धार्मिक समारोह में पंचांग गणना पश्चात विधि विधान ने कपाट खुलने की तिथि तय हुई।
गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा हेतु 12 अप्रैल की तिथि निश्चित हुई। इस अवसर पर टिहरी राजपरिवार सहित बदरी-केदार मंदिर समिति, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें