Uttarakhand: चंपावत स्कूल हादसा , सीएम ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश ,राहत राशि की घोषित

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिलाधिकारी चम्पावत ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौनकाण्डा के शौचालय की छत गिरने की घटना के मजिस्ट्रियल जांच के लिये एस.डी.एम पाटी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जिलाधिकारी ने अपने आदेश में एस.डी.एम को निर्देश दिये हैं कि इस दुर्घटना के कारणों की तत्काल जांच पूर्ण कर 15 दिन में जांच आख्या उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी चम्पावत ने बताया है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मृतक छात्र के परिजनों को दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जायेगी तथा घायल छात्रों के निशुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत जनपद के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौनकाण्डे में एक दुःखद घटना में विद्यालय में शौचालय की छत गिरने से कक्षा 03 में अध्ययनरत् एक छात्र की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरे घटना की जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिये के साथ-साथ घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश देते हुए कहा है कि जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।
उन्होंने निर्देश दिये हैं कि सभी सरकारी स्कूल भवनों का निरीक्षण कर लिया जाए। जहां जरूरी हो वहां भवनों के मरम्मत संबंधी काम करवा लिया जाए। यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि कक्षाएं पूरी तरह से सुरक्षित भवनों में ही संचालित हो।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र चंपावत में आज दर्दनाक स्कूल में हुए हादसे में 1 बच्चे की जान चली गई है राजकीय प्राथमिक विद्यालय, मौनकाण्डा, तहसील पाटी, जनपद चम्पावत के विद्यालय परिसर मैं स्थित खंडहर शौचालय की छत अचानक गिर जाने के कारण 1 छात्र की मौके पर मृत्यु हो गई तथा 5 छात्र-छात्रायें घायल हुए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार जनहित में उक्त दुर्घटना के सही तथ्यों की मजिस्ट्रीयल जांच के लिए जिला मजिस्ट्रेट नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने उप जिला मजिस्ट्रेट पाटी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है और जांच अधिकारी को दुर्घटना के कारणों की जांच तत्काल पूर्ण कर 15 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें