Uttarakhand Crime: लिफ्ट के बहाने जंगल ले जाकर महिला से गैंगरेप , तीन आरोपियों पर केस दर्ज
 
                पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज ,मामले की जांच शुरू
Champawat News: उत्तराखंड के चंपावत जनपद अंतर्गत बनबसा से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है।
यहां एक महिला के साथ तीन लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि वह खटीमा के वन मोहनिया गांव की रहने वाली है। वह वर्तमान में बनबसा स्थित एक फैक्ट्री में कार्य करती है।
उसने पुलिस को बताया कि बुधवार की शाम को चार बजे अपने घर जा रही थी तभी मार्ग में उनका परिचित राजीव मित्तल मिला और उसे उसके घर छोडऩे की बात कहते हुए अपनी कार में बैठा लिया।
उस कार में खटीमा का ही एक व्यक्ति अजय मित्तल और एक और आदमी बैठा हुआ था।
पीड़िता के मुताबिक वे तीनों उसे कार में बैठाकर उसके घर ले जाने के बजाय धनुष पुल वाले रास्ते से झनकईया बंगाली कालोनी ले गए। वहां उन्होंने उसे कार से उतार दिया और मोटरसाइकिल से जंगल में ले गए।
महिला ने कहा है कि उसके बाद तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वे फरार हो गए। महिला के मुताबिक इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना फोन पर अपने पति को दी और कुछ समय पश्चात उनके पति भी मौके पर पहुंच गए
थानाध्यक्ष ने बताया पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों राजीव मित्तल, अजय मित्तल और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आइपीसी की धारा 376 (2) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इस मामले की विवेचना महिला सब इंस्पेक्टर मंदाकिनी राणा को सौंप दी गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



 
 
 
 

 
                                                          
                                                          
                                                          
                                                          
                                                         