उत्तराखंड: बदरीनाथ हाइवे पर अलकनंदा में गिरी यात्रियों की कार ,तीन की मौत, तीन घायल
चमोली। उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं इसी बीच चमोली जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है।
यहां बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमोली के निकट रविवार देर सांय को एक यात्री फॉर्चूनर वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा में गिर गई यात्री वाहन में 6 लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला तथा अस्पताल पहुंचाया।
इस वाहन दुर्घटना में 3 लोगों की मृत्यु हो गई है। जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर किया गया। 2 घायलों का जिला अस्पताल गोपेश्वर में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती किया गया है। दुर्घटना में घायल सभी यात्री नोएडा के है। पुलिस ने बताया कि यह तीर्थयात्री बद्रीनाथ से आ रहे थे तथा केदारनाथ जा रहे थे।
हादसे में तीर्थयात्रियों की शिनाख्त–
घायल दीपक पुत्र अज्ञात सेक्टर 27 नोएडा उम्र 27 वर्ष,अरविंद पुत्र अज्ञात कुलशेर कॉलोनी सेक्टर 82 नोएडा उम्र 26 वर्ष, संदीप तंवर पुत्र सुरेश तंवर ग्राम झुंनपुरा सेक्टर 11 नोएडा उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष जिनका जिला अस्पताल गोपेश्वर में इलाज चल रहा है इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई है जिसमें हरेंद्र नागर पुत्र मांगेराम ग्राम झुनपुरा सेक्टर 11 नोएडा उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष, सुनील अवाना पुत्र स्वर्गीय धर्मवीर अवाना पता उपरोक्त तथा अच्छे चौहान पुत्र प्रताप सिंह चौहान ग्राम सदरपुर सेक्टर 46 नोएडा उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें