उत्तराखंड -(सावधान) मौसम की पांच दिन भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी, Alert एडवाइजरी जारी, Video
Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में एक बार फिर मानसून की एक्टिविटी तेज होने की संभावना है मौसम विज्ञान केंद्र ने 25 अगस्त तक उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। विभाग ने इस दौरान ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करते हुए विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।
Uttarakhand Weather Update
आज का मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज राज्य के सभी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है वहीं राज्य के देहरादून ,नैनीताल और बागेश्वर जिले में भारी बारिश हो सकती है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। Uttarakhand Weather Update
21 से 25 अगस्त तक मानसून की एक्टिविटी तेज भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक रविवार की रात से प्रदेश भर में मौसम का मिजाज बिगड़ने की संभावना है। 21 अगस्त को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी से भारी होने के आसार हैं वहीं 22 अगस्त को बारिश में और तेजी आने की संभावना है 22 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम निदेशक ने बताया कि राज्य के 5 जनपदों देहरादून ,चमोली, बागेश्वर ,नैनीताल और पौड़ी गढ़वाल जिले को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है जबकि राज्य के शेष जनपदों को येलो अलर्ट पर रखा गया है। Uttarakhand Weather Update
मौसम निदेशक के मुताबिक भारी बारिश का दौर 25 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि रविवार को प्रदेश के तीन जनपद देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना है। इसके बाद 21, 22, 23, 24 और 25 अगस्त को प्रदेशभर के अधिकांश जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक 21 अगस्त से भारी बारिश का दौर शुरू होने के बाद 22 अगस्त को बारिश का दौर पीक पर रहेगा। 22 अगस्त को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिलेगी वहीं 23 अगस्त से 25 अगस्त तक मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम निदेशक ने अगले चार-पांच दिन विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। Uttarakhand Weather Update
26 अगस्त से राहत के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक 26 अगस्त से उत्तराखंड में मानसून की एक्टिविटी काफी कम हो जाएगी 26 अगस्त से मौसम के करवट लेने के साथ ही बारिश से राहत के आसार हैं। Uttarakhand Weather Update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें