Uttarakhand: कार गहरी खाई में गिरी, हादसे में तीन लोगों की मौत, एक लापता
पुलिस – एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Bageshwar Road Accident News: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से नए साल के पहले दिन बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां कपकोट क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में चार लोग सवार थे। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक जिनमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक लापता है। फिलहाल पुलिस- एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र अंतर्गत बुधवार सांय लगभग 5:30 बजे एक ऑल्टो कार संख्या यूके 02 टीए 2676 बदियाकोट से सोराग की तरफ आ रही थी। ग्राम तीख के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। वाहन में चार लोग सवार थे। सूचना मिलने पर कपकोट थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार कार में चार लोग सवार थे जिसमें से चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। एक महिला की खोजबीन जारी है।
बताया जा रहा है वाहन में चालक 32 वर्षीय सुंदर सिंह ऐठानी पुत्र गोपाल सिंह निवासी ऐठाण, भराड़ी, 30 वर्षीय मुन्ना शाही पुत्र मोहन सिंह निवासी असों डणूं, 33 वर्षीय नीलम रावत निवासी तिमलाबगड़, 30 वर्षीय पूनम पांडे निवासी बागेश्वर बैठे थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें