Uttarakhand Cabinet: धामी कैबिनेट बैठक होगी इस दिन, इन बड़े प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

देहरादून। उत्तराखंड राज्य कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित होगी।
आगामी 23 अक्टूबर को धामी कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। इस बैठक बेहद अहम बैठक माना जा रहा है। बैठक में यूसीसी नियमावली को रखा जाएगा। जिसके बाद इसे मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल सकती है। जिसके बाद प्रदेश में यूसीसी लागू किया जा सकता है।
कमेटी ने सीएम को शुक्रवार को UCC ड्रॉफ्ट सौंपा था। बैठक में
महिला नीति का प्रस्ताव भी लाया जा सकता है।
23 अक्टूबर को होगी धामी कैबिनेट की बैठक
आगामी 23 अक्टूबर बुधवार को प्रातः 11:00 बजे से सचिवालय में धामी कैबिनेट बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें यूसीसी नियमावली को रखा जाएगा। जिसके मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के बाद न्याय विभाग को भेजा जाएगा। जिसके बाद प्रदेश में यूसीसी लागू किया जाएगा। बता दें कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर को प्रदेश भर यूसीसी लागू (Uttarakhand UCC) किया जा सकता है।
कमेटी ने शुक्रवार को UCC ड्रॉफ्ट सौंपा था सीएम को
बता दें कि शुक्रवार को यूसीसी के लिए गठित की गई कमेटी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यूसीसी (UCC) का ड्राफ्ट सौंपा था। जिसके बाद अब कुछ ही समय में इसे लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यूसीसी के लागू होने के बाद उत्तराखंड ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा।
महिला नीति का प्रस्ताव भी लाया जा सकता है बैठक में
आपको बता दें कि 23 अक्टूबर को होने वाली धामी कैबिनेट की बैठक में महिला नीति का प्रस्ताव भी लाया जा सकता है। बता दें कि उत्तराखंड राज्य महिला नीति 2024 के ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। इसके तहत चाइल्ड ऐबयूज, पॉर्नोग्राफी, डीपफेक वीडियो और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुडी गंभीर समस्याओं के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य, ड्रग एडिक्शन और देह व्यापार में धकेल दी गई माहिलाओं के पुनर्वास जैसे विषयों को जगह दी गई है। अगर कोई महिला इसका सामना करती है तो उसे नीतिगत सहायता मिलेगी।
अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का प्रस्ताव भी आ सकता है कैबिनेट में
प्रदेश के अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव आएगा। इन विद्यालयों को सीबीएसई या उत्तराखंड बोर्ड से चलाया जाए, विद्यालय का माध्यम अंग्रेजी व हिंदी रखने एवं शिक्षकों की तैनाती के लिए विभाग से प्रस्ताव मांगा गया है।
शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के मुताबिक प्रदेश के अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के मसले पर विभाग से प्रस्ताव मांगा गया है, जिसे कैबिनेट में लाया जाएगा। Dhami Cabinet Meeting Uttarakhand Cabinet Meeting -23.10.2024
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें