Uttarakhand Cabinet: धामी कैबिनेट की बैठक संपन्न , हुए यह अहम निर्णय.. video
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की वर्चुअल अध्यक्षता में शनिवार को सचिवालय में अचानक राज्य कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, प्रेमचंद्र अग्रवाल और रेखा आर्य शामिल रहे। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने वर्चुअल रूप से प्रतिभाग किया।
कई अहम मुद्दों पर चर्चा
बैठक में मंत्रिमंडल द्वारा तीन अहम विषयों पर चर्चा हुई। सबसे पहले वन विभाग के वर्क चार्ज कर्मचारियों के मामले में कैबिनेट के द्वारा सब कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया है जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उपसमिति बनाने के लिए अधिकृत किया गया। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में 24 सितंबर को वर्क चार्ज कर्मचारियों से जुड़े एक मामले में सुनवाई होनी है जिसके बाद सरकार को कैबिनेट बैठक बुलानी पड़ी।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि चारधाम यात्रा फिर से अपने स्वरूप पर लौट रही है इसलिए यात्रा प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए भी इस कैबिनेट बैठक में मंथन किया गया। 16वां वित्त आयोग जल्द ही उत्तराखंड राज्य के दौरे पर आ रहा है ,ऐसे ने 16वें वित्त आयोग के सामने राज्य के वित्तीय प्रबंधन को कितने बेहतर तरीके से बता सकते है, इसी की चर्चा आज 21 शनिवार सितंबर की कैबिनेट बैठक में हुई कि आयोग के वित्तीय सिफारिस के बाद राज्य का कितना भला हो सकता है।
दरअसल, साल 2001 से सुप्रीम कोर्ट ने मामला चल रहा है, जिसमे सुप्रीम कोर्ट ने कर्मचारियों को बेसिक पे देने की बात कही थी, लेकिन उत्तराखंड सरकार पहले से ही दैनिक वेतन भोगियों को बेसिक पे रही है। हालांकि अब इस मामले पर 24 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है, जिसको लेकर कैबिनेट में चर्चा की गई वहीं इस मामले को लेकर सब कमेटी का गठन किया जाएगा और कमेटी में कौन-कौन लोग होंगे ये तय करना मुख्यमंत्री का अधिकार है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें