Uttarakhand By Election: बदरीनाथ और मंगलौर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत, कार्यकताओं में जश्न का माहौल
देहरादून। उत्तराखंड की बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। बदरीनाथ और मंगलौर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार जीत गए हैं। बदरीनाथ सीट पर लखपत बुटोला 5224 और मंगलौर सीट पर काजी निजामुद्दीन 449 वोटों से जीते हैं।
बता दें कि, 10 जुलाई को बदरीनाथ विधानसभा सीट और मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था। चमोली जिले की बदरीनाथ सीट पर 51.43 प्रतिशत वोटिंग हुई थी और हरिद्वार जिले की मंगलौर सीट पर 68.24 प्रतिशत वोट पड़े थे।
उत्तराखंड में दो विधानसीटों पर हुए उपचुनाव के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज शनिवार को हो गया है। बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।
बदरीनाथ से कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला तो मंगलौर से कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन विजयी हुए हैं।
मंगलौर से कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने भाजपा प्रत्याशी को पटकनी दी है। वहीं बदरीनाथ विधानसभा सीट से भाजपा को करारी शिकस्त मिली है। मंगलौर के बाद बदरीनाथ सीट पर भी “कांग्रेस” ने जीत का परचम लहरा दिया है। कॉंग्रेस के लखपत बुटोला ने जीत दर्ज की है। लखपत बुटोला ने बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को हराया है। विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों की जीत पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जश्न का माहौल है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें