उत्तराखंड: यहां पुजारी बने रातोंं- रात करोड़पति , dream11 से ऐसे चमकी किस्मत

परिवार में खुशी का माहौल, बधाई देने वालों का लगाता तांता
Almora News: Dream 11 में लोग टीम बनाकर लगातार करोड़पति बन रहे है। पिछले साल से खासकर उत्तराखंड के काफी लोगों की किस्मत चमकी है। उन्होंने टीम बना कर एक-एक करोड़ व कई ने लाखों के ईनाम जीते हैं। एक बार फिर उत्तराखंड में सोमेश्वर के मोहन चन्द्र करोड़पति बने हैं। जिसके बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है। वही उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देने वाली की भीड़ लगी है। उन्हें करोड़पति बनने का मौका श्रीलंका और स्कॉटलैंड के बीच खेले गये मैच में मिला।
बता देंगे मोहन चंद्र भाटी श्री बद्रीनाथ मंदिर और श्री गोलू देवता मंदिर के पुजारी हैं जिसके बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है। मोहन चन्द्र भट्ट अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर बयाला खालसा के रहने वाले है। उन्होंने श्रीलंका और स्काॅटलैंड के बीच विगत 27 जून के खेले गये मैच में अपनी टीम बनाई थी। जिसमें उनकी टीम 1146 अंकों के साथ पहले स्थान पर रही और एक करोड़ रुपये जीत गए। वहीं, सुबह होते-होते उनके खाते में 70 लाख की धनराशि भी क्रेडिट हो गई।
मोहन चन्द्र भटट द्वारा 1 करोड़ जीतने की ख़बर मिलते ही पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। उनके निवास में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं मोहन चंद्र भट्ट ने इसे बाबा बद्रीविशाल एवं गोलू देवता का आशीर्वाद बताया है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें