Uttarakhand: रिश्वतखोर डॉक्टर गिरफ्तार ,20 हजार की घूस लेते विजिलेंस ने रंगे हाथ दबोचा
घायल व्यक्ति की सप्लीमेंट्री मेडिकल रिपोर्ट बनाने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था डॉक्टर
उत्तराखंड विजिलेंस का भ्रष्टाचार-घूसखोरी के खिलाफ अभियान जारी
Haridwar News- उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई की है ,सिविल अस्पताल रुड़की में तैनात एक चिकित्सक को देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी डॉक्टर पर मारपीट के एक मामले में घायल व्यक्ति की सप्लीमेंट्री मेडिकल रिपोर्ट बनाने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप है।
जानकारी के अनुसार, उप जिला चिकित्सालय रुड़की में मेडिकल अधिकारी के पद पर तैनात डॉ. आभास सिंह ने पीड़ित से रिपोर्ट तैयार करने के एवज में 40 हजार रुपये की मांग की थी। इससे परेशान पीड़ित ने देहरादून पहुंचकर विजिलेंस विभाग में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के सत्यापन के बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया।
शनिवार रात करीब 10 बजे शिकायतकर्ता को केमिकल लगे 20 हजार रुपये दिए गए। तय योजना के तहत ब्लड बैंक के समीप चिकित्सक ने शिकायतकर्ता को बुलाया। इसके बाद दोनों चिकित्सक के आवास की ओर गए। जैसे ही डॉ. आभास सिंह ने शिकायतकर्ता से रुपये लिए, विजिलेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम ने चिकित्सक के आवास पर भी तलाशी ली। इसके बाद आरोपी डॉक्टर को पूछताछ के लिए देहरादून ले जाया गया। बताया जा रहा है कि डॉ. आभास सिंह का कुछ दिन पहले ही मसूरी अस्पताल से रुड़की सिविल अस्पताल में स्थानांतरण हुआ था। उनकी पत्नी भी चिकित्सक हैं और उनका स्थानांतरण भी साथ ही रुड़की किया गया है।
मामले के बाद सिविल अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया है। विजिलेंस विभाग की ओर से आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
घूसखोरी- भ्रष्टाचार की शिकायत विजिलेंस को इन नंबरों पर करें—
निदेशक सतर्कता ने लोगों ने अपील की है कि सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 एवं व्हाट्सएप नंबर 9456592300 या वेबसाइट www.vigilance.uk.gov.in पर पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


