उत्तराखंड ब्रेकिंग- इस जिले के एसडीएम लापता , गुमशुदगी दर्ज- तलाश में जुटी पुलिस

गुमशुदगी दर्ज , तलाश में जुटा पुलिस प्रशासन
Champawat News: चंपावत से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। चंपावत के सदर एसडीएम अनिल चन्याल लापता हो गए हैं। जिसके बाद शासन प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। चंपावत कोतवाली में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई है।

बताया जा रहा है कि एसडीएम अनिल चन्याल सोमवार की सुबह से अपने कार्यालय और आवास में नहीं हैं। इस दौरान कई लोग उनके दफ्तर पहुंचे, मगर वह नहीं मिले। इसके बाद घर पर भी तलाश किया गया, मगर उनका कुछ पता न चला। एसडीएम कार्यालय में तैनात अधिकारियों को भी उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। उनके कार्यालय में तैनात पीआरडी जवान ने उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई ।
पुलिस-प्रशासन की तीन टीमें तलाश में जुटी
एसपी देवेन्द्र पींचा ने बताया कि उनके सरकारी और निजी वाहन घर में ही खड़े मिले हैं। वे ऑफिस के लिए निकले थे। लेकिन नहीं पहुंचे। उनके काफी लंबे समय तक ऑफिस न पहुंचने और कोई संपर्क न होने पर उनकी गुमशुदगी दर्ज की गई है। वहीं, उनकी खोज के लिए पुलिस प्रशासन की तीन टीमें लगी हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें