उत्तराखंड ब्रेकिंग : अभी अभी भूकंप के झटके से फिर डोली धरती , रहें सतर्क
Uttarakhand Earthquake News: उत्तराखंड में आज एक बार फिर भूकंप के झटके से डोली धरती। उत्तराखंड में आज सुबह 11:37 बजे राज्य के पिथौरागढ़ जनपद में भुकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। इसके अलावा नैनीताल जनपद अंतर्गत हल्द्वानी में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए, दिन में करीब 11. 37 मिनट में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए , तीव्रता कम होने की वजह से कुछ ही लोगों ने महसूस किए भूकंप के झटके।
तमाम हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के जान-माल की नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.0 बताई जा रही है भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है।
लगातार भुकंप के झटके कहीं बड़े खतरे की चेतावनी तो नहीं!
बता दें कि उत्तराखंड में पिछले कुछ समय से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। हल्के झटकों से प्रदेश में कोई नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन वैज्ञानिक इसे बड़े भूकंप के आने की चेतावनी बता रहे हैं। वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के वरिष्ठ विज्ञानी डॉ. आरजे पेरुमल ने भी यही कहा है। उन्होंने कहा नेपाल में विगत मंगलवार को आए भूकंप के झटके कांगड़ा (हिमाचल) और बिहार-नेपाल के सिस्मिक गैप में आए हैं। इस संपूर्ण क्षेत्र में भूगर्भ में तनाव की स्थिति निरंतर बनी हुई है। ऐसे में इस सिस्मिक गैप में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है। कांगड़ा (हिमाचल) और बिहार-नेपाल के सिस्मिक गैप में वर्ष 1905 में कांगड़ा में 7.8 मैग्नीट्यूट और बिहार-नेपाल सीमा पर वर्ष 1934 में आठ मैग्नीट्यूट के विनाशकारी भूकंप आ चुके हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें