उत्तराखंड ब्रेकिंग: राज्य में 20 जुलाई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, पढ़िए यह मिली रियायतें
देहरादून: शासन ने एक सप्ताह और बढ़ाया कोविड कर्फ्यू। वीकेंड में पर्यटन स्थलों में प्रतिबंध लगाने के संबंध में जिलाधिकारियों को दिए अधिकार।
उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते और बढ़ा। साथ ही सरकार वीकेंड पर पर्यटन स्थलों को खोलने के निर्णय का अधिकार डीएम को दे दिया है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने यह जानकारी दी। उनियाल ने बताया कि पर्यटन स्थलों पर साप्ताहिक बंदी का दिन तय करने का अधिकार अब डीएम को दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड कफ्र्यू एक हफ्ते और बढ़ाया जा रहा है। साथ ही बाहर से उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करने पर कोरोना रिपोर्ट का परीक्षण किया जाएगा।

शादी में 50 लोगों की इजाजत है और सभी के पास 72 घंटे पुरानी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए।
शवयात्रा में भी 50 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी गई है।

18 वर्ष से ऊपर के विद्यार्थियों के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कोचिंग सेंटर खुल सकते है। इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन होना अनिवार्य है।
सामाजिक कार्यक्रम व खेल गतिविधियां बंद रहेंगी।
दूसरे राज्यों से आने वालों को 72 घंटे पुरानी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट पेश करनी होगी।
वही देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण होना भी अनिवार्य है।
सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि सरकार कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर लगातार चिंतित है और बचाव के लिए हर संभव तरीके अपनाए जा रहे हैं। बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की बॉर्डर पर ही जांच की जा रही है। आरटी पीसीआर की रिपोर्ट चेक की जा रही है, नेगेटिव जांच रिपोर्ट होने पर ही उन्हें उत्तराखंड में प्रवेश दिया जा रहा है। जिस पर रिपोर्ट नहीं है उनको बॉर्डर से ही वापस किया जा रहा है। इसलिए कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका कम ही है। पर्यटन स्थलों पर भी पुलिस और स्वास्थ विभाग की टीमें लगातार सक्रिय बनी हुई हैं। बाहर से आने वाले लोगों की होटलों में चेकिंग की जा रही है। मास्क बिना घूमने वाले पर्यटकों का चालान भी किया जा रहा है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें