उत्तराखंड ब्रेकिंग: पुलिस ने किया हनी ट्रैप गैंग का भंडाफोड़ ,तीन गिरफ्तार
रुद्रपुर। उत्तराखंड की उधम सिंह नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग का किया भंडाफोड़, गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार। लालकुआं निवासी युवक की शिकायत पर हुई है बड़ी कार्रवाई।
हनी ट्रेप कर ब्लैकमेल करने वाले गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। आरोपी युवतियां युवकों को कॉल कर अपने साथ कमरे में ले जाती थी। इसके बाद अन्य युवक उनके परिजन बनकर पहुंचते थे। वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर मोटी रकम मांगी जाती थी। इससे भी हैरानी की बात ये है कि गैंग का एक सदस्य पुलिस की वर्दी में पहुंचकर कार्रवाई करने की धमकी देता था। पुलिस ने गोला रोड लालकुआं निवासी मो. यामीन की तहरीर पर गैंग के तीन सदस्य कुलविंदर निवासी शांतिविहार रुद्रपुर, मोनू निवासी सिरौली बरेली व दीवान सिंह निवासी कालाढूंगी को गिरफ्तार किया है।जबकि बलवीर निवासी धुमखेड़ा नानकमत्ता, दीपा निवासी नानकमत्ता व पूजा निवासी अज्ञात फरार हैं।
आरोपियों ने पीड़ित मो. यामीन को ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये मांगे थे। इसमें से 27 हजार रुपये वह आरोपियों को दे भी चुका है।
गौरतलब है कि मो. यामीन ने पुलिस में शिकायत की थी कि 10 जून को उसके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल करने वाली लड़की थी और बताया कि वह रुद्रपुर से पूजा बोल रही है। इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई और वे वाट्सएप पर चैट करने लगे।
पूजा ने बताया कि वह घर में अकेली है ,उसने यामीन को रुद्रपुर आने के लिए कहा। जिसके बाद मोहम्मद यामीन अपने साथी जाहिद के साथ बाइक से रुद्रपुर पहुंच गया। नैनीताल रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट के पास पूजा उन्हें मिल गई।
एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि इसके बाद पूजा यामीन की बाइक पर बैठकर शांति विहार स्थित एक दोमंजिले मकान में ले गई। जहां पूजा उसे एक कमरे में ले गई और इसी बीच चार युवक कमरे में घुस आए और वीडियो बनाने लगे। और उसे ब्लैकमेल कर ₹1000000 की मांग करने लगे जिनमें से पीड़ित ने ₹27000 दे चुका है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें