Uttarakhand Board Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं- 12वीं परीक्षा परिणाम तिथि घोषित
 
                हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के साथ-साथ परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) 2024 का रिजल्ट 19 अप्रैल 2025 को सुबह 11:00 बजे घोषित किया जाएगा।
नैनीताल। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर (नैनीताल) में आज सभापति और माध्यमिक शिक्षा निदेशक, उत्तराखंड, देहरादून की अध्यक्षता में परीक्षाफल समिति की पहली बैठक हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के साथ-साथ परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) 2024 का रिजल्ट 19 अप्रैल 2025 को सुबह 11:00 बजे घोषित किया जाएगा।
छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर देख सकेंगे।
कुल 1245 परीक्षा केंद्र थे बनाए
इस बार बोर्ड परीक्षा में कुल 223387 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इसमें से हाईस्कूल में 113688 तथा 12वीं में 109699 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा प्रातः दस बजे से अपराह्न एक बजे तक हुई। परीक्षाओं के लिए राज्य में 49 एकल व 1196 मिश्रित कुल 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



 
 
 
 

 
                                                          
                                                          
                                                          
                                                          
                                                         